साल 2018 बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छा साबित हो रहा है। अभी तक रिलीज हुई लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। शुक्रवार को रिलीज हो रही टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी-2’ इस साल की पहली एक्शन फिल्म है। फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। टाइगर के एक्शन के दीवानों का ही नतीजा है कि फिल्म को 5 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग के लिए खोल दिया गया था। बता दें फिल्म बागी 2 के लिए टाइगर ने खास तौर पर हांगकांग में मार्शल आर्ट्स सीखा है। और यही कारण है कि फिल्म को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म कहा जा रहा है। हालांकि, सबसे बड़ी कहने के लिए अभी साल भर इंतजार करना होगा, लेकिन हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि फिल्म में एक्शन जोरदार है।
फिल्म की बात करें तो फिल्म में टाइगर फुल एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। दोनों की कैमिस्ट्री वाकई काफी काबिले तारीफ है। वैसे देखा जाए तो दोनों की कैमिस्ट्री ऑफ स्क्रीन भी उतनी ही पसंद की जाती है, जितनी ऑन स्क्रीन। अगर म्यूजिक की बात करें तो फिल्म का म्यूजिक थोड़ा निराश करता है। फिल्म बागी से तुलना बिल्कुल न करें। फिल्म में जैक्लीन का आइटम सॉन्ग भी है। भले ही जैक्लीन और गणेश आचार्य के डांस मूव्स की तारीफ की गई है, लेकिन माधुरी को टक्कर देने में अभी भी पीछे ही है। फिल्म में रणदीप हुड्डा, मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार बागी 2 में नजर आएंगे। वहीं विलेन के तौर पर प्रतीक बब्बर कमबैक कर रहे हैं।