जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को गोली मार कर घायल कर दिया. इससे पहले 29 दिसंबर की रात को आतंकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में एक एसपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी थी
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) त्रिलोक सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”अनंतनाग के खानाबल क्षेत्र में यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोली चला दी. इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गया.”
उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है. इससे पहले 29 मार्च की रात को आतंकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में एक एसपीओ की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
आतंकियों की फायरिंग में शेख की पत्नी भी बुरी तरह जख्मी हो गई थी. उन्हें बिजबिहाड़ा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस विभाग से छुट्टी लेने के बाद एसपीओ दाश्नीपोरा इलाके के काटू वाजपान गांव लौटे थे.