Home राष्ट्रीय दिल्ली के CM: अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने अरुण जेटली...

दिल्ली के CM: अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने अरुण जेटली से मांगी माफी…

13
0
SHARE

करीब एक दर्जन से ज्यादा मानहानि के मामलों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक ने अब भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली से माफी मांगी है। अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आप नेता आशुतोष, संजय सिंह और राघव ने भी अरुण जेटली से माफी मांगी है।

याद दिला दें कि 2015 में केजरीवाल ने अरुण जेटली पर डीडीसीए की अध्यक्षता के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। अरविंद केजरीवाल के आरोप लगाने के बाद एक हफ्ते के अंदर ही जेटली ने उनपर व उनके 6 सहयोगी नेताओं पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था।

मानहानि केस की दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पैरवी कर रहे वकील रामजेठमलानी ने कोर्ट में जेटली को ‘धूर्त’ कहा था। इसके बाद जेठमलानी ने बयान दिया था कि ऐसे शब्द का इस्तेमाल करने के लिए खुद केजरीवाल ने उनसे कहा था। जेठमलानी का बयान आने के बाद जेटली ने 10 करोड़ का एक और मानहानि का मामला केजरीवाल के खिलाफ दायर कराना चाहा था। लेकिन गनीमत रही कि दिल्ली हाईकोर्ट ने जेटली की याचिका खारिज कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here