होटल समेत अन्य कारोबारी भी खुश
टोल वसूली के चलते नंगल पंजाब से मैहतपुर के होटलों और अन्य कारोबारी संस्थानों में गाड़ी लेकर आने से गुरेज करने वाले हिमाचली लोग बेहद खुश हैं। चंद्रमोहन, सुरेश, सीमा, पूनम और धीरज की मानें तो बात 40 रुपये की नहीं लेकिन अपने ही घर में आने पर टैक्स देना चुभता था।
जो कहा करके दिखाया : सत्ती
प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जो कहा उसे कर दिखाया है। कांग्रेस पार्टी के लोग वीरभद्र सरकार से क्यों नहीं बंद करवा पाए टोल वसूली, कोई जवाब है तो बताएं।
नप मैहतपुर-बसदेहड़ा को होगा लाभ : चंदेल
नप अध्यक्ष मंजू चंदेल ने कहा कि ऊना के मैहतपुर प्रवेशद्वार पर टोल वसूली बंद होने से स्थानीय नगर परिषद के समस्त कारोबारियों को काफी लाभ होगा। उद्योग संघ मैहतपुर के पूर्व अध्यक्ष बलराम चंदेल, शहरी इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन भारद्वाज, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पहली अप्रैल को हिमाचली लोगों के लिए खास दिन बताया है।