Home वीडियो/ जोक्स लड़का घुसा लिफ्ट के अंदर, चलते-चलते टूट गया दरवाजा, देखें फिर क्या...

लड़का घुसा लिफ्ट के अंदर, चलते-चलते टूट गया दरवाजा, देखें फिर क्या हुआ…

63
0
SHARE

चीन में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि 11 साल का लड़का लिफ्ट में घुसता है. जिसके बाद जोर से धमाका होता है और लिफ्ट का दरवाजा टूट जाता है. जिंजेंग शहर में ये घटना हुई. सरविलायंस कैमरे में देखा जा सकता है कि लड़का लड़की के साथ लिफ्ट में दाखिल होता है. लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही लड़का लिफ्ट में उल्टा खड़े होकर लिफ्ट के दरवाजे पर पैर रखता है और अंदर की तरफ जोर से ताकत लगाता है. कुछ ही सेकंड में जोर से धमाका हो जाता है. जिसके बाद वो तुरंत इमरजेंसी बटन दबाने लगता है.

Shanghaiist की खबर के मुताबिक, हादसा होने के बाद जब बिल्डिंग प्रॉपर्टी मैनेजर ने लड़के की मां से पैसे मांगे तो पैसे देने के बजाय उसने अपने बच्चे को ही ठीक बताया. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे की वजह से ही लिफ्ट की ये गलती उजागर हुई. बिल्डिंग के मैनेजर को उनके बच्चे का शुक्रियादा करना चाहिए और आगे ऐसे हादसे न हो इसके लिए पहले ही तैयारी करने चाहिए. पिछली बार ऐसी ही एक घटना सामने चीन में ही सामने आई थी जब एक बच्चे ने लिफ्ट में घुसकर मशीन में टॉयलेट कर दी थी. जिसके कारण लिफ्ट बंद हो गई थी. जिसके बाद उसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here