Home Una Special ऊना। भटोली कॉलेज में सात अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया…

ऊना। भटोली कॉलेज में सात अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया…

35
0
SHARE

ऊना। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। भटोली कॉलेज में सात अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ऊना सहित प्रदेश के अन्य कॉलेजों से विभिन्न विषयों में शिक्षित व प्रशिक्षित बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। उपायुक्त एवं एसवीएसडी पीजी कॉलेज भटोली के प्रशासक विकास लाबरू ने बताया कि उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कॉलेज के वार्षिक समारोह में रोजगार मेले की घोषणा की थी।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीकॉम, बीएसएसी, बीसीए, बीबीए सहित अन्य व्यावसायिक विषयों में शिक्षित बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। मेले में बजाज मोटर्स, होंडा, हीरो साइकिल, सैमसंग, फ्लिपकार्ट सहित 20 नामी कंपनियां भाग लेंगी। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार सुबह साढ़े आठ बजे कॉलेज परिसर में पहुंचें। अपने साथ अपने बायोडाटा की पांच प्रतियां, आधार कार्ड की प्रति, उच्चतम योग्यता का प्रमाणपत्र और आठ पासपोर्ट आकार फोटो भी साथ लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here