Home मध्य प्रदेश CM ने रीवा जिले में असंगठित मजदूरों के पंजीयन कार्य को सराहा..

CM ने रीवा जिले में असंगठित मजदूरों के पंजीयन कार्य को सराहा..

14
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले में अब तक 4 लाख 53 हजार 496 असंगठित मजदूरों के पंजीयन कार्य की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री आज रीवा प्रवास के दौरान राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ले रहे थे।

उल्लेखनीय है कि रीवा जिला असंगठित मजदूरों के पंजीयन में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस सफलता के लिये कलेक्टर और पंजीयन से जुड़े अमले को बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि जिले को मजदूर पंजीयन में प्रथम स्थान पर लेकर आयें। इस दौरान जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, वाणिज्य-उद्योग और खनिज मंत्री श्री राजेद्र शुक्ल, सांसद श्री जनार्दन मिश्र उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने स्व. श्री कौशल प्रसाद मिश्रा को अर्पित किये श्रद्धा-सुमन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिवक्ता स्वर्गीय कौशल प्रसाद मिश्रा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय मिश्रा के निवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here