Home स्पोर्ट्स IPL 2018: गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान…

IPL 2018: गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान…

15
0
SHARE

आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कहा कि आईपीएल का 11 वां सीजन उनके लिए आखिरी होगा और उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो अपने घरेलू टीम को चैम्पियन बनाने के बाद ही इसे अलविदा कहें।

गंभीर ने कहा, ‘मेरी पूरी कोशिश होगी कि जहां से मैंने आईपीएल शुरू किया था, वहीं से इसे खत्म करूं, लेकिन खिताबी जीत के साथ।’ इसके साथ ही गंभीर ने कहा, ‘हमारी टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया के 2 बार विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रूप में बेहद अनुभवी और आक्रामक कोच भी हैं। इससे टीम को जरूर फायदा होगा। टीम के सभी खिलाड़ी इस बार कुछ नया करने को तैयार हैं।’

ये पूछे जाने पर कि कोलकाता को 2 बार चैंपियन बनाने के बाद दिल्ली भी उनकी कप्तानी में चैंपियन बनेगी? तो गंभीर ने कहा, ‘कोई भी टीम खिताब तभी जीतती है जब टीम के सभी सदस्य अपना पूरा योगदान देते हैं। टीम को चैंपियन बनाने में कप्तान का योगदान कम, खिलाड़ियों का ज्यादा योगदान होता है। दिल्ली में भी कोलकाता की तरह ही अच्छे खिलाड़ी हैं, बस उन्हें सही समय पर सही प्रदर्शन करने की जरूरत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here