Home ऑटोमोबाइल चीन की मोटरसाइकिल इंडस्ट्री की बढ़ती रफ़्तार…

चीन की मोटरसाइकिल इंडस्ट्री की बढ़ती रफ़्तार…

38
0
SHARE

सुजुकी की चाइनीज पार्टनर हाउजू (Haojue) चीन की मोटरसाइकिल इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी है और यह कंपनी हाउजू और सुजुकी ब्रांडेड दोनों मोटरसाइकिल्स को बनाती है. कंपनी और उसके उत्पादों के बारे में जानकारी विस्तार से
दुनिया भर में यह कंपनी करीब 80 देशों में अपनी बाइक्स का निर्यात करती है
हाउजू ने हाल ही में अपनी नई नेकेड मोटरसाइकिल HJ300 का पेटेंट फाइल किया है
कंपनी इस बाइक को भी उसी प्लेटफॉर्म पर बना रही है जिसमें सुजुकी GSX-S300 को बनाया गया था
हाउजू मौजूदा समय में सुजुकी के लिए GW250, GSX-250R और V-स्ट्रॉम 250 की मैन्युफैक्चरिंग करता है और इन्हीं की चीन के बाहर बिक्री करता है
पेटेंट चित्र में हाउजू HJ300 में 248cc पैरेलेल ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो GSX-250R और V-स्ट्रॉम 250 में दिया गया है
हालांकि यह भी माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 300cc का इंजन भी दे सकती है
हाउजू चीन में हाउजू और सुजुकी दोनों की बाइक्स की बिक्री करता है, अगर हाउजू की बाइक में नया प्लेटफॉर्म दिया गया थो इसमें सुजुकी की नेकेड GSX-300 वाला समान इंजन दिया जा सकता है
पेटेंट डिजाइन में इसे काफी अच्छे तरीके से बनाया गया है और इसमें फीचर्स के तौर पर अपसाइड डाउन फॉर्क्स, ABS, LCD डिसप्ले और स्कैच हेडलाइट डिजाइन दिया गया है
इसके अलावा इसमें नई चैसी और एल्यूमीनिय स्विंग्राम का इस्तेमाल किया जा सकता है
बाइक का एग्जॉस्ट डिजाइन सुजुकी जैसा ही दिया है
अप्रैल में लॉन्च हो सकती है सुजुकी GSX-S750, ट्रायम्फ से होगा मुकाबला
सुजुकी अपनी GSX-300 को इस साल के अंत तक पेश कर सकती है जिसमें स्टाइलिंग और इंजन फुल-फेयर्ड GSX-R300 जैसा हो सकता है
कंपनी इसे EICMA 2018 के दौरान इटली के मिलान में पेश कर सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here