Home क्लिक डिफरेंट गणित का गलत जवाब देकर बुरी फंसी सोनम कपूर…

गणित का गलत जवाब देकर बुरी फंसी सोनम कपूर…

29
0
SHARE

सोशल मीडिया पर कई ऐसे पजल्स आते हैं जो आपसे टेढ़े-मेढ़े सवालों का जवाब मांगते हैं. यूजर्स देख कर सही जवाब देने की कोशिश करते हैं. कुछ का सवाल सही निकल जाता है तो किसी का गलत. अगर कोई सेलेब्रिटी गलत जवाब दे तो क्या होगा. जाहिर सी बात है लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर देंगे. ऐसा ही हुआ सोनम कपूर के साथ. एक सवाल का गलत जवाब देकर वो इतनी बुरी फंसी की सभी ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

फिल्मफेयर मैग्जीन के एडिटर जितेश पिल्लई ने ट्विटर पर एक पजल पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने पूछा था कि इस तस्वीर में कितने ट्राइएंगल हैं. जिसका जवाब देकर सोनम कपूर फंस गईं. उस वक्त उनको जवाब सही लग रहा था. लेकिन फैन्स ने उनको सही जवाब बताया. जिसके बाद उन्हें गलती का एहसास हुआसोनम कपूर ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा 7. लेकिन उनका जवाब गलत निकला. जिसके बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया

जैसे ही सोनम कपूर को पता चला कि वो गलत हैं तो उन्होंने फिर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ”मैं गणित में बहुत बुरी हूं.” जिसके बाद उन्होंने लिखा- ”जैसे ही मैंने ट्वीट किया तो मुझे पता था कि मैं गलत हूं. लेकिन मुझे अभी भी सही जवाब नहीं पता.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here