Home फिल्म जगत जमानत मिलते ही ‘रेस 3’ में बिजी हुए सलमान खान…

जमानत मिलते ही ‘रेस 3’ में बिजी हुए सलमान खान…

11
0
SHARE

काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाए गए सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. दो दिन जोधपुर सेंट्रल जेल में बिताने के बाद शनिवार को सलमान खान मुंबई लौटे. घर पहुंचते ही फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स उनका हालचाल जानने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. रविवार रात सलमान ने ‘रेस-3’ में उनके को-स्टार साकिब सलीम की बर्थडे पार्टी अंटेड की, जबकि सोमवार रात सलमान ‘रेस-3’ के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के ऑफिस के बाहर देखे गए.

मालूम हो कि, सलमान खान हाल ही में अबु धाबी से ‘रेस-3’ की शूटिंग खत्म करके लौटे हैं. सोमवार को उन्हें मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया. सलमान ने इस दौरान काले रंग की बनियान पहन रखी थी. अपने लुक को उन्होंने डेनिम से कम्पलीट किया. कार में बैठते ही सलमान खान को चश्मे के साथ देखा गया. बता दें, सलमान कम ही मौकों पर चश्मा पहने दिखाई देते हैं.देर रात सलमान ने इंस्टाग्राम के जरिए कहा कि काला हिरण शिकार के मुकदमे के दौरान और उसके बाद उनके प्रति प्यार और समर्थन जताने वाले प्रशंसकों और प्रियजनों का आभार व्यक्त करते हैं. सलमान ने कहा कि इस स्नेह के बदले में उनके पास कृतज्ञता के आंसू हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here