Home क्लिक डिफरेंट इस जगह पर मिल रहा है मात्र 72 रुपए में घर…

इस जगह पर मिल रहा है मात्र 72 रुपए में घर…

12
0
SHARE

घर खरीदना हर इंसान का सपना होता है. सभी अपना एक प्यारा सा घर चाहते है जिसमे वो अपने परिवार के साथ रह सके. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही सस्ती कीमत में मिल रहा हैं. जी हाँ एक ऐसा घर जिसकी कीमत मात्र 72 रुपए है, ऐसी कीमत जिसे सुनकर किसी की भी आँखे खुली की खुली ही रह जाए. इस कीमत को सुनकर ऐसा लगता हैं या तो घर टूटा-फूटा होगा या फिर घर की कीमत इतनी कम होने की वजह उसका भूतहा होना होगा.

हम आपको बता देते है कि जैसा आप सोच रहे है वैसा तो बिलकुल भी नहीं हैं. दरअसल में इस घर को आप इटली में खरीद सकते हैं जहाँ के मेयर ने इसे लोगों को सिर्फ 72 रुपए (1 यूरो) में देने कि बात की है लेकिन शर्त ये हैं कि इसके लिए आपको घरों को रेनोवेट करने के लिए करीब 18 लाख रुपए खर्च करने होंगे. जी हाँ, यानी घर आपको 18 लाख 72 रुपए का मिलेगा. घर कि स्थित होने की जगह इटली के गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी इलाके है. खबर ये भी हैं कि जिस जगह पर ये घर स्थित है वहां पर नेचुरल डिजास्टर हमेशा ही आते रहते है साथ ही लोगो का अपहरण भी कर लिया जाता हैं इस वजह से घर को 72 रुपए में बेचा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here