संसदीय सचिवों के मामले में कांग्रेस मोहम्मद अकबर और राकेश चौबे ने याचिका लगाई थी। याचिका खारिज होने के बाद राकेश चौबे दिल्ली पहुंच गए हैं। ईनाडु इंडिया से हुई बातचीत में चौबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण के मार्गदर्शन में वो जल्द उच्चतम न्यायालय जाएंगे। उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है।
शुक्रवार को हाईकोर्ट ने संसदीय सचिवों के पक्ष में फैसला सुनाया और उनकी नियुक्ति को सही ठहराया। हालांकि कोर्ट ने फैसले में उनको मिलने वाली सुविधाओं पर रोक बरकरार रखी। इस मामले में मोहम्मद अकबर और राकेश चौबे ने याचिका उच्च न्यायालय में लगाई थी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली है।