मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ छह दिवसीय सोम यज्ञ समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री चौहान ने सोमकलश पर माल्यार्पण किया।
श्री चौहान ने श्रद्धालुओं से कहा कि भारतीय परंपरा में यज्ञ अनुष्ठान को वैज्ञानिक माना गया है। इससे आत्मिक शांति मिलती है और वातावरण शुद्ध होता है। श्री चौहान ने इस अवसर पर सोम यज्ञ के प्रभाव और आयोजन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने वल्लभाचार्य जयंती पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
समारोह में श्री गोकुलोत्सव महाराज, भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा, श्री शशिभाई सेठ, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री भगवान दास सबनानी, श्री गोविंद गोयल, सोम यज्ञ महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।