Home ऑटोमोबाइल टीवीएस लांच करेगी नई अपाचे 180RTR…

टीवीएस लांच करेगी नई अपाचे 180RTR…

12
0
SHARE

TVS ने हाल ही में अपनी अपाचे RTR 160 को अपग्रेड किया है. नए मॉडल्स में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ इंजन तक को अपग्रेड किया है, और अब कंपनी नई अपाचे RTR 180 को भी अपग्रेड करने जा रही है. कंपनी ने इस बाइक के रेसिंग एडिशन को बाज़ार में उतार दिया है.

नई अपाचे RTR 180 में इस बार कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. बाइक में बॉडी ग्राफिक्स से लेकर इसके इंजन तक में कुछ नयापन देखने को मिलेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी बाइक को रेसिंग अंदाज में पेश करेगी जैसे RTR 160 और 200 में किया था. इसके लुक्स के शार्प टच मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा बाइक में सेफ्टी के लिए एबीएस जैसे फीचर को जगह मिलेगी.

जानकारों की माने तो कंपनी जल्द ही नई अपाचे RTR 180 को लॉन्च करेगी. रेसिंग सीरिज को बड़ा करने के लिए TVS ने अपाचे RTR 160 का रेसिंग एडिशन भारत में लॉन्च किया है. बाइक की कीमत 79,715 रुपये रखी है. इसके फ्यूल टैंक में नयापन है, जोकि रेड एंड वाइट कलर्स कॉम्बिनेशन के साथ आता है, साथ ही इसमें 3D लोगो भी देखा जा सकता है. 160cc इंजन वाली यह बाइक पहले से ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here