Home मध्य प्रदेश जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा दतिया में रेल्‍वे ओवर ब्रिज का लोकार्पण..

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा दतिया में रेल्‍वे ओवर ब्रिज का लोकार्पण..

11
0
SHARE

जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को दतिया में 37 करोड़ की लागत से नव-निर्मित दिनारा रेल्वे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री भागीरथ प्रसाद भी उपस्थित थे।

जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि दतिया जिले में विकास के सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराये जा रहे हैं। दतिया मेडिकल कालेज भवन, नया कलेक्ट्रेट कम्पोजिट परिसर, हवाई पट्टी और नल-जल योजनाओं की सौगात मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है। ग्रामीण अंचलों में सिंचाई संसाधनों का समुचित विस्तार किया जा रहा है। डॉ. मिश्र ने दतिया जिले के विकास प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here