Home राष्ट्रीय NIA ने स्वामी असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया..

NIA ने स्वामी असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया..

13
0
SHARE

 वर्ष 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट से जुड़े मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने स्वामी असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया है.  विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी.एनआईए मामलों की चतुर्थ अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन सत्र सह विशेष अदालत ने पिछले सप्‍ताह फैसले की सुनवाई पूरी कर ली थी और सोमवार तक के लिए टाल दी थी.

आपको बता दें कि हैदराबाद में 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान मक्का मस्जिद में एक ब्लास्ट हुआ था. इस विस्‍फोट में नौ लोगों की मौत हुई थी, जबकि 58 लोग घायल हुए थे. स्थानीय पुलिस की शुरुआती छानबीन के बाद मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया. इस केस की सुनवाई के दौरान 160 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे. सीबीआई ने एक आरोपपत्र दाखिल किया. इसके बाद 2011 में सीबीआई से यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास गया.

इन पर लगेे थ आरोप 
इस केस में दस लोगों को आरोपी बनाया था. जांच के बाद इस घटना को लेकर दस लोगों को आरोपी बनाया गया. इसमें अभिनव भारत के सभी सदस्य शामिल थे.
1 स्वामी असीमानंद
2 देवेन्द्र गुप्ता
3 लोकेश शर्मा उर्फ अजय तिवारी
4 लक्ष्मण दास महाराज
5 मोहनलाल रतेश्वर
6 राजेंद्र चौधरी
7 रामचंद्र कालसांगरा (फरार)
8 संदीप डांगे (फरार)
9 सुनील जोशी की जांच के दौरान गोली मारकर हत्‍या कर दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here