Home ऑटोमोबाइल बजाज ऑटो की नई पल्सर अब 250CC इंजन में….

बजाज ऑटो की नई पल्सर अब 250CC इंजन में….

23
0
SHARE

पावरफुल बाइक का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है. इस क्रेज़ को देखते हुए भारत में टू-व्हीलर्स कंपनियां अब बड़े इंजन वाली बाइक्स पर काम कर रही है, यह सेगमेंट यूथ को ज्यादा लुभाता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो अब अपनी 250cc इंजन नई बाइक पर काम कर रही है, जी हां जल्द ही आपको बजाज की नेक्स्ट जेनरेशन पल्सर देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास हो सकता है इसमें-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो की नई पल्सर अब 250cc इंजन में भी आने वाली है
नया मॉडल नई बीएस-6 नॉर्म्स के हिसाब से ही बनाया जायेगा
भारत में इस बाइक को अगले साल में लॉन्च किया जायेगा, अगर बात इसके फीचर्स की करें तोइसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल इंजेक्शन, -मोनोशॉक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे
इसके डिजायन को यूथ के हिसाब से तैयार किया जायगा, बाइक फुल फेयर्ड बॉडी में होगी
भारतीय बाइक बाजार में नई पल्सर 250 का सीधा मुकाबला यामाहा की FZ25 से होगा, इस बाइक में 249cc इंजन का इंजन लगा है जो 20.9PS की power और 20NM का टॉर्क देता है
बाइक के फ्रंट टायर में 282mm डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर टायर में 220mm डिस्क ब्रेक लगा है
राइडर को बेहतर ब्रेक देने के लिए ये फीचर शानदार है
बाइक का वजन 148kg है. यामाहा FZ 25 की कीमत 1.19 रुपये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here