Home राष्ट्रीय आज लगातार दूसरे दिन भी कई जगहों पर एटीएम ख़ाली….

आज लगातार दूसरे दिन भी कई जगहों पर एटीएम ख़ाली….

13
0
SHARE

आज लगातार दूसरे दिन भी कई जगहों पर एटीएम ख़ाली पड़े हैं. नो कैश का बोर्ड लगा हुआ है. कई जगह लोग लाइन में खड़े हैं. इस बीच वित्त मंत्रालय का कहना है कि बाज़ार में पर्याप्त से ज़्यादा नक़दी है. अचानक डिमांड की वजह से कुछ राज्यों में कमी है, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है. 1.5 लाख करोड़ से ज्‍यादा की करेंसी हमारे पास है. थोड़ी बहुत स्थिति ऐसे होती है कहीं पैसा अधिक हो जाता है कहीं कम हो जाते हैं. वेवजह का डर फैलाया गया है और ये ठीक नहीं है.

इस बीच सभी बैंक नोट प्रेस में नोटों की छपाई का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. देवास बैंक नोट प्रेस में बुधवार से तीन शिफ्ट में नोटों की छपाई शुरू हो गई. सुबह 7 से 3 बजे तक, फिर दोपहर 2 से 11 बजे तक और फिर रात 11 से सुबह 11 बजे तक 500 और 200 रुपये के नोटों की छपाई होगी. सूत्रों का कहना है कि नोटों की बढ़ती किल्लत के कारण ही नोट छपाई में तेज़ी लाई जा रही है. तीनों शिफ़्ट में छपाई से नोट का उत्पादन बढ़ेगा.

मंगलवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में कैश के हालात का जायज़ा लिया. कुल मिलाकर पर्याप्त से ज़्यादा कैश बाज़ार में है और बैंकों के पास भी है. कुछ इलाक़ों में अचानक और बढ़ी हुई मांग से पैदा हुई क़िल्लत से जल्द ही निबटा जा रहा है. बैंकिग सचिव राजीव कुमार ने एनडीटीवी से कहा कि 85 फ़ीसदी एटीएम मशीनों में कैश है. 10 से 12 फीसदी मशीनें हमेशा रखरखाव में रहती हैं. लेकिन फिर संकट क्यों है? राजीव कुमार की सफ़ाई है कि मार्च अप्रैल में कैश की मांग ज़्यादा होती है.

1 फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन ऐंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल का डर. इस बिल के मुताबिक, अगर कोई बैंक डूब रहा हो, दिवालिया हो रहा हो तो आपके जो पैसे वहां जमा हैं उनकी क्या गारंटी है, बैंक कितने पैसे लौटाने के लिए बाध्य हैं?

2 इस बिल के मुताबिक, खाताधारकों के जमा पैसे का इस्तेमाल बैंक को उबारने में किया जा सकता है. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन भी खत्म किया जाना है. इसके तहत खाताधारकों को एक लाख रुपये तक लौटाने की गारंटी मिली है.

3 ग्राहकों के पैसों से बैंकों की सेहत सुधारने का प्रावधान, बिल के चैप्टर 4 सेक्शन 2 को लेकर भी है. इसके मुताबिक रेज़ोल्यूशन कॉरपोरेशन रेग्यूलेटर से सलाह-मश्विरे के बाद यह तय करेगा कि दिवालिया बैंक के जमाकर्ता को उसके जमा पैसे के बदले कितनी रकम दी जाए. वह तय करेगा कि जमाकर्ता को कोई खास रकम मिले या फिर खाते में जमा पूरा पैसा.

4 लगातार बढ़ रहे NPA की वजह से ग्राहकों में घबराहट है. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,250 करोड़ रुपये का भारी भरकम नुकसान हुआ है

5 डर की वजह से बैंकों, ATM से ज़्यादा पैसे निकालने की होड़

6 एक साल से 2000 को नोटों का छपना क़रीब-क़रीब बंद, वहीं एसबीआई के डिप्‍युटी एमडी नीरज व्यास का कहना है कि 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एटीएम में हम 2000 रुपये के जितने भी नोट डालते हैं, वे निकल जाते हैं, लेकिन फिर काउंटर पर नहीं लौटते.

7 200 के नोटों के लिए 70 फ़ीसदी एटीएम तैयार नहीं यानि इन एटीएम मशीन को अपटेड किया जाना है.

8 कृषि क्षेत्र में खरीद-फरोख्त में  बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से भी बाजार से ज्‍यादा निकाला जा रहा है.

9 यह शादियों का सीजन है और ऐसे में लोग पैसे निकालकर अपने पास रख रहे हैं ताकि बाद में दिक्‍कत कम हो.

10  कंपनियों द्वारा वित्तीय साल का क्लोज़र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here