मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित निदेशक मण्डल के नव निर्वाचित निदेशकों को बधाई दी है। आज यहां आयोजित चुनाव में निदेशक मण्डल के निदेशक जबरदस्त बहुमत से निर्वाचित किए गए। निदेशक मण्डल के नव-निर्वाचित निदेशकों ने हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री खुशी राम बालनाहटा के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की।
मुख्यममंत्री ने नव-निर्वाचित निदेशकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह किसी सहकारी समिति के बडे़ महत्वपूर्ण चुनाव हैं, जिनमें सरकार द्वारा समर्थित उम्मीदवार भारी अंतर से विजयी हुए हैं। उन्होंने राज्य के लोगों की बेहतर ढंग से सेवा करने के लिये निदेशक मण्डल को मिशन के रूप में कार्य करने तथा हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक को देश का अग्रणी बैंक बनाने का आग्रह किया।
शिमला से श्री शेर सिंह चौहान ने चुनाव में जीत हासिल की है, सिरमौर से बलदेव भण्डारी ने, बिलासपुर से श्री राम गोपाल ने, मण्डी से प्रियव्रत शर्मा ने जबकि चंबा से श्री प्रेम लाल ने चुनाव में विजय प्राप्त की है।