Home स्पोर्ट्स कोहली बने ‘विराट’: रैना को पछाड़कर अपने नाम किया IPL का बड़ा...

कोहली बने ‘विराट’: रैना को पछाड़कर अपने नाम किया IPL का बड़ा रिकॉर्ड…

10
0
SHARE

आईपीएल में मंगलवार को विराट कोहली की टीम आरसीबी को मुंबई इंडियन्स के हाथों 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला सके। आईपीएल का ये सीजन विराट की टीम के लिए अभी तक अच्छा नहीं बिता है। लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली ने मंगलवार को आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली ने अपने ही साथी सुरेश रैना को पछाड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट ने मंगलवार को 92 रनों की पारी की बदौलत आईपीएल में अबतक 153 मैचों में 38 की औसत से 4,619 रन बना लिए हैं। इन रनों में उनके 4 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। सुरेश रैना दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 163 मैचों में 33 की औसत से 4,558 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि रैना चोटिल होने के कारण इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। विराट कोहली इस सीजन में अभी ऑरेंज कैप के हकदार बन चुके हैं। उनके सबसे ज्यादा 201 रन हैं।

विराट कोहली की फॉर्म हमेशा अच्छी रहती है, मगर फिर उनके लिए साल 2016 का आईपीएल-9 सबसे अच्छा बिता था। इस सीजन में विराट ने 16 मैचों में 81 की औसत से 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। विराट ने इसी सीजन में अपने 4 शतक भी बनाए थे। इसी की बदौलत विराट के नाम आईपीएल के किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।

खिलाड़ी  मैच रन
विराट कोहली 153 4619
सुरेश रैना 163 4558
रोहित शर्मा 163 4345
गौतम गंभीर 152 4210
डेविड वार्नर 114 4014

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here