दुनिया की सबसे बड़ी दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही एडवेंचरस बाइक XPulse 200 को लांच करने जा रही है. कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था. हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को जून के बाद कभी भी लॉन्च किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत 1 लाख के अंदर ही रखी जा सकती है.
इसके इंजन की बात करें तो हीरो मोटो कॉर्प XPulse 200 बाइक में कंपनी ने 200 सीसी का एयर-कुल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन शामिल किया हैं जो 17.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क और 18.1 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं. इस नई बाइक के फीचर्स की बात करें तो हीरो मोटो कॉर्प XPulse 200 बाइक में सिंपल बॉडी पैनल दिया गया हैं जो की फुल एलईडी हेडलैंप से लैस हैं. इस बाइक में काफी हार्ड डिजाइन वाला मडगार्ड दिया गया हैं.
कंपनी ने इसमें स्पोक व्हील और डुअल परपस टायर्स के साथ-साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मफलर ओर स्किड प्लेट इंजन दिया गया हैं. इस बाइक के दोनो टायरों में अट्रेक्टीव डिस्क ब्रेक दिये गये हैं.