Home Bhopal Special सड़क हादसे के पीड़ितों को 2-2 लाख की मदद…

सड़क हादसे के पीड़ितों को 2-2 लाख की मदद…

6
0
SHARE
जिलाधिकारी दिलीप कुमार ने बुधवार को बताया, मंगलवार देर रात बहरी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरा मिनी ट्रक सोन नदी में जा गिरा। इस ट्रक में सवार 21 बारातियों की मौत हो गई। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 22 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, सिंगरौली जिले के देवसर से बारात सीधी जिले के बहरी जा रही थी। तभी ट्रक सोन नदी के जोगदहा पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। रात भर चले राहत और बचाव कार्य में सभी शव निकाल लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here