Home वीडियो/ जोक्स गांव में घुसा गुस्साया हाथी, घर में घुसा और कर दिया ऐसा...

गांव में घुसा गुस्साया हाथी, घर में घुसा और कर दिया ऐसा हाल….

66
0
SHARE

छत्तीसगढ़ में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक जंगली हाथी छत्तीगढ़ के सूरजपुर में आ घुसा था. जिससे गांव में भगदड़ मच गई. गुस्साया हाथी एक घर में घुसा और उसे तबाह कर दिया. दूर खड़ा मजबूर घर का मालिक ये सब देखता रहा. ANI ने यूट्यूब पर ये वीडियो अपलोड किया था. 16 अप्रैल को हाथी ने एक मिट्टी के घर में हमला किया. खाने को ढूंढने के लिए हाथी घर में घुसा था और उसे तहस-नहस कर दिया. हाथी ने 70 हजार रुपयों का नुकसान कर दिया.

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने पीड़ित घरवालों को मुआवजा देने का ऐलान कर दिया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूर खड़ा घर का मालिक दूर खड़ा देख रहा है और हाथी उसका घर तबाह कर रहा है. दुनिया में सबसे ज्यादा एशियाई हाथी भारत में पाए जाते हैं. असम, तमिलनाडु, ओड़िसा और कर्नाटका में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here