कुल्लू जिला भर में परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाया गया। महाकाली शीतला मंदिर औद्योगिक क्षेत्र भुट्टी कॉलोनी में परशुराम जयंती मनाई गई। माता शीतला महाकाली के पुजारी जसवंत शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को मंगलवार 5 बजकर 19 मिनट पर शीतला महाकाली मंदिर में माता के गर्वगृह में प्रवेश किया गया। शाम की पूजा माता के साथ साढ़े सात बजे की गई। बुधवार सुबह भगवान का पांच बजे विधिविधान से स्नान, पूजा की गई।
हवन कर भोग लगाया गया। दोपहर बाद पालकी में विराजमान कर और भगवती के मूल स्थान में हवन कर पूर्णाआहुति की गई। ब्रम्हभोज में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। ब्राह्मण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि नूरपुर बस हादसे व जिला कुल्लू में हुए दर्दनाक हादसों के कारण परशुराम जयंती पर कुल्लू शहर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा नहीं निकाली गई। उन्होंने कहा कि महाकाली शीतला मंदिर में परशुराम की पूजा कर हवन पाठ किया गया और कीतर्न भजन भी हुआ।