Home Bhopal Special राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में बांटे घरेलू गैस...

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में बांटे घरेलू गैस कनेक्शन…

11
0
SHARE

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-33 स्थित भीमनगर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 150 जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किये। श्री गुप्ता ने बताया कि देश में वर्ष 2020 तक 8 करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये जायेंगे। अभी तक 3 करोड़ 26 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2022 तक सभी आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाने का भी लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के सभी हितग्राहियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थी और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की सभी महिलाओं सहित अन्य पात्र परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि घरेलू गैस से होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में भी जानकारी रखें और उनसे सुरक्षित रहने के सभी उपाय करें।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने श्रीमती पार्वती बाई, श्रीमती मनीषा, श्रीमती सलोनी बाई, श्रीमती लीला बाई, श्रीमती फौजिया, श्रीमती अर्चना, श्रीमती साहना खान, श्रीमती रंजना और श्रीमती लक्ष्मी को गैस कनेक्शन प्रदान किया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here