बता दें कि पीएम मोदी अपने पांच दिवसीय दौरे के क्रम में सबसे पहले स्वीडन का दौरा किया, जहां एयरपोर्ट पर स्वीडीस प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी की अगवानी की थी। स्वीडन में इंडिया-नार्डिक समिट में हिस्सा लेने के बाद वे ब्रिटेन के लिए रवाना हुए। अपने व्यस्त दौरे के आखिरी क्रम मे पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से बर्लिन में मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। मुलाकात में दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की