राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज राजभवन में श्री नरेन्द्र परमार की पुस्तक ‘टर्निंग प्वाईंट’ का विमोचन किया। लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक व्यक्तियों, विशेषकर विद्यार्थियों को जीवन में आई चुनौतियों का सामना करने में सहायक सिद्ध होगी। यह पुस्तक विद्यार्थियों को अपनी दिशा निर्धारण करने तथा अपने उद्देश्यों की प्राथमिकता तय करने में भी मद्दगार सिद्ध होगी।
श्री नरेन्द्र परमार ऑस्ट्रेलिया के गैट रिजल्टस एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग कन्सलटेंट के निदेशक, मैनेजमेंट एण्ड लिडर्स एजुकेटर संस्थान के फैलो, शिक्षाविद व अन्तरराष्ट्रीय प्रेरणादायक वक्ता भी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रेरणा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन प्रेरणा काफी समय तक बनी नहीं रहती है और जीवन में अपेक्षित परिणाम न आने की स्थिति में निराशा को जन्म देती है। यद्यपि विचारों में बदलाव से व्यवहार में परिवर्तन आता है, जिससे अन्ततः दूरगामी परिणाम निकलते हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी तथा प्रबन्ध निदेशक एचपीएमसी श्री दिनेश मल्होत्रा भी उपस्थित थे।