Home राष्ट्रीय सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाए थे नक्सली, ASI अनिल कुमार...

सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाए थे नक्सली, ASI अनिल कुमार मौर्य शहीद…

10
0
SHARE
शहीद ASI अनिल कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश अमेठी के नरैनी गांव के रहने वाले थे। सुकमा एसपी अभिषेक मीना ने मुठभेड़ और जवान की शहादत की पुष्टि की है। शहीद जवान के शव को रायपुर लाया गया है। आपको बता दें कि किस्टाराम में ही नक्सलियों ने पिछले महीने बड़ा हमला किया था। मार्च में हुए उस हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे।
जवान सर्चिंग के लिए पालोड़ी कैंप से निकले थे।  अभी कुछ दिन पहले ही नक्सली पीएम मोदी की सभा के विरोध में इंजीनियर को अगवा कर ले गए थे और बाद में उसकी हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया था। विकास कार्यों और खासतौर पर अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण को लेकर नक्सली बौखलाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here