Home Uncategorized मजाक-मजाक में महिला ने सहेली को बस के नीचे धकेला..

मजाक-मजाक में महिला ने सहेली को बस के नीचे धकेला..

28
0
SHARE

अगर आपको प्रैंक पसंद है, तो इस दिल दहला देने वाली वीडियो देखकर आपकी सांसें थम जाएगी और सपने में भी कभी प्रैंक के बारे में नहीं सोचेंगेअगर आपको प्रैंक पसंद है, तो इस दिल दहला देने वाली वीडियो देखकर आपकी सांसें थम जाएगी और सपने में भी कभी प्रैंक के बारे में नहीं सोचेंगे. दरअसल, सीसीटीवी फुटेज उस सांस रोक देने वाले पल को कैप्टर करता है, जब एक महिला ने अपनी सहेली को बस की ओर धकेल दिया. वह महिला अपनी सहेली को इतने जोर से घक्का देती है कि वह सड़क की ओर बस के नीचे गिर जाती है. ऐसा लगता है कि बस ने उसे कुचल ही दिया, मगर संयोग से महज इंच भर के फासले से उसका सिर बस के टायर के नीचे आने से बच जाता है. मगर हैरानी तो उस वक्त होती है जब काल के गाल से बच कर निकलने वाली सहेली उस महिला का बचाव करती है, जिसने उसे धक्का दिया था. और वह कहती है कि उसे हानि पहुंचाने की उसकी दोस्त की कोई मंशा नहीं थी. यह महज प्रैंक था, जो संयोग से गलत हो गया. वह बस मजाक में ही धक्का दी थी.

यह पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमेर में कैद हो गई, जिसे पुलिश टाउन की पुलिस ने जारी किया है. यह घटना 12 अप्रैल की है, जब दो सेहील सड़क पर टहलती हुई जा रही थीं. तभी अचानक उन दो दोस्तों में से एक महिला अपनी ही सहेली को मजाक-मजाक में धक्का दे देती और इस तरह से उसकी सहेली बस के नीचे आ जाती है, मगर नसीब अच्छा होता है कि वह बच जाती है और उसे खरोच तक नहीं आता.

अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो पाएंगे कि कैसे लड़की का सिर बस के टायर के नीचे आने से बच जाता है. इस वीडियो को देखकर सभी हैरान और डर रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे जो लड़की धक्का देती है वह खड़ी रहती है और जिसे धक्का दिया जाता है वह खुद उठ कर खड़ी हो जाती  है और उसे फिर सहेली को गले लगा लेती है. इस तरह से खतरनाक हादसे से बिना किसी चोट के वह लड़की बच जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here