Home फैशन अपने टेलर से आप भी बनवाएं एथनिक गाउन की ये बैक डिज़ाइन्स..

अपने टेलर से आप भी बनवाएं एथनिक गाउन की ये बैक डिज़ाइन्स..

25
0
SHARE

क्लासी लुक के लिए आप ऐसी V-neck डिज़ाइन वाली बैक बनवाएं. आप चाहे तो इसमें शीयर फैब्रिक लगवा सकती हैं या ऊपर की तरफ डोरी अटैच करवा सकती हैं.

ये कटआउट डिटेलिंग वाला गाउन आपके लुक को हॉट बना देगा. इसमें डोरी के साथ बड़े-बड़े टैसल्स भी लगे हैं, जो गाउन को हैवी लुक दे रहे हैं

ये राउंड बैक डिज़ाइन आपके गाउन लुक को ग्लैमरस बना देगी. अगर आपका गाउन प्लेन है तो आप इस राउंड डिज़ाइन पर लेस भी लगवा सकती हैं.

ब्लाउज़ की तरह आप गाउन में भी Knot डिज़ाइन बनवा सकती हैं. इस तरह की डीप बैक बनवाकर नीचे की तरफ Knot पैटर्न बनवाएं.

हैवी लुक के लिए आप अपने गाउन की सिंपल और डीप बैक बनवाकर इस तरह पर्ल डिटेलिंग लगवा सकती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here