Home धर्म/ज्योतिष जानें, क्या है एकादशी व्रत की महिमा, क्या होते हैं लाभ…

जानें, क्या है एकादशी व्रत की महिमा, क्या होते हैं लाभ…

13
0
SHARE

हिन्दू धर्मशास्त्रों में शरीर और मन को संतुलित करने के लिए व्रत और उपवास के नियम बनाये गए हैं. तमाम व्रत और उपवासों में सर्वाधिक महत्व एकादशी का है, जो माह में दो बार पड़ती है. शुक्ल एकादशी,और कृष्ण एकादशी. वैशाख मास में एकादशी उपवास का विशेष महत्व है, जिससे मन और शरीर दोनों ही संतुलित रहते हैं. ख़ास तौर से गंभीर रोगों से रक्षा होती है और खूब सारा नाम यश मिलता है. इस एकादशी के उपवास से मोह के बंधन नष्ट हो जाते हैं, अतः इसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है. भावनाओं और मोह से मुक्ति की इच्छा रखने वालों के लिए भी वैशाख मास की एकादशी का विशेष महत्व है. मोहिनी एकादशी के दिन भगवान के राम स्वरुप की आराधना की जाती है.

व्यक्ति की चिंताएं और मोह माया का प्रभाव कम होता है

ईश्वर की कृपा का अनुभव होने लगता है

पाप प्रभाव कम होता है और मन शुद्ध होता है

व्यक्ति हर तरह की दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहता है

व्यक्ति को गौदान का पुण्य फल प्राप्त होता है

एकादशी व्रत के मुख्य देवता भगवान विष्णु या उनके अवतार होते हैं, जिनकी पूजा इस दिन की जाती है

इस दिन प्रातः उठकर स्नान करने के बाद पहले सूर्य को अर्घ्य दें,तत्पश्चात भगवान राम की आराधना करें

उनको पीले फूल,पंचामृत तथा तुलसी दल अर्पित करें , फल भी अर्पित कर सकते हैं

इसके बाद भगवान राम का ध्यान करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें

इस दिन पूर्ण रूप से जलीय आहार लें अथवा फलाहार लें तो इसके श्रेष्ठ परिणाम मिलेंगे

अगले दिन प्रातः एक वेला का भोजन या अन्न किसी निर्धन को दान करें

इस दिन मन को ईश्वर में लगायें,क्रोध न करें,असत्य न बोलें

भगवान् राम के चित्र के समक्ष बैठें

उन्हें पीले फूल और पंचामृत अर्पित करें

राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें, या

“ॐ राम रामाय नमः” का जप करें

जप के बाद समस्याओं की समाप्ति की प्रार्थना करें

पंचामृत प्रसाद रूप में ग्रहण करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here