Home फिल्म जगत पद्मावत’ के लिए शाहिद ने जीता दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड….

पद्मावत’ के लिए शाहिद ने जीता दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड….

11
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. पिछले शुक्रवार शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. शाहिद और मीरा की एक बेटी (मीशा कपूर) है और हाल ही में दंपति ने बताया है कि वे एक और बच्चे के माता-पिता बनने जा रहे हैं. दूसरी बार पिता बनने के बारे में पूछे जाने पर शाहिद ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और हम इसे हर किसी के साथ साझा करना चाहते है. मीरा इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के जरिए यह खबर साझा करना चाहती थी और मुझे वह तस्वीर वास्तव में बहुत प्यारी लगी थी. यह एक सहज निर्णय था और यह हो गया. यह हमारे परिवार के लिए बढ़िया सप्ताहांत था.”

फिल्म ‘पद्मावत’ में अपनी प्रस्तुति के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने वाले शाहिद कपूर ने अपना पुरस्कार पत्नी मीरा राजपूत को समर्पित किया है. बीते शनिवार मिले पुरस्कार पर शाहिद ने कहा, “यह इस साल पद्मावत के लिए मेरा पहला पुरस्कार है, इसलिए मैं वास्तव में बहुत खुश हूं और मैं इस पुरस्कार को अपनी पत्नी मीरा को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि उसने इस अवधि के दौरान एक साल तक मुझे सहन किया, उसके बिना मैं इस फिल्म को करने में सक्षम नहीं था. इसलिए मैं उसका बहुत आभारी हूं.”

शाहिद ने अपने भाई ईशान खट्टर को फिल्मकार माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ को लेकर मिल रही प्रशंसा पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया है. उसे बहुत प्यार मिल रहा है. वह तालियों और प्रशंसा के योग्य है. वह एक बहुत प्रतिभाशाली लड़का है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here