Home स्पोर्ट्स राजस्थान रॉयल्स: को कृष्णप्पा ने जिताया मैच 11 गेंद पर 33 रनों...

राजस्थान रॉयल्स: को कृष्णप्पा ने जिताया मैच 11 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली।….

12
0
SHARE

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का रविवार का दूसरा मैच देखकर भारत और बांग्लादेश के बीच का निदाहास ट्रॉफी का फाइनल मैच याद आ गया। राजस्थान रॉयल्स के कृष्णप्पा गौतम ने बिल्कुल दिनेश कार्तिक के अंदाज में बैटिंग कर अपनी टीम को नामुमकिन सी जीत दिला। कृष्णप्पा ने 11 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए, जिसमें से एक छक्का विनिंग छक्का भी था।
कृष्णप्पा की पारी की जितनी तारीफ हुई है, उतनी ही ज्यादा हार्दिक पांड्या के ओवर की बुराई भी हो रही है। आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी और हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा ने गेंद थमा दी। इसके बाद ओवर की पहली ही गेंद पर पांड्या ने जोफरा आर्चर का विकेट लिया। अगली गेंद पर कृष्णप्पा ने चौका जड़ दिया।
फिर कोई रन नहीं बना और ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर कृष्णप्पा ने राजस्थान रॉयल्स को दो गेंद शेष रहते ही तीन विकेट से जीत दिला दी।
इस जीत के बाद कुछ इस तरह के ट्विटर रिऐक्शन आए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here