Home धर्म/ज्योतिष जानें सीता नवमी का महत्व कैसे करें पूजा..

जानें सीता नवमी का महत्व कैसे करें पूजा..

12
0
SHARE

हिंदू समाज में जिस प्रकार श्री राम नवमी का महत्व है, उसी प्रकार सीता नवमी का भी है. जिस प्रकार अष्टमी तिथि भगवती राधा तथा भगवान श्रीकृष्ण का आविर्भाव से संबंध है, उसी प्रकार नवमी तिथि भगवती सीता तथा भगवान श्री राम के आविर्भाव की तिथि होने से परम आदरणीय है. भगवती राधा का आविर्भाव भाद्रपद शुक्ल अष्टमी और भगवान श्री कृष्ण का आविर्भाव भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को अर्थात दो विभिन्न अष्टमी तिथियों में हुआ. उसी प्रकार भगवती सीता का आविर्भाव वैशाख शुक्ल नवमी और भगवान श्रीराम का आविर्भाव चैत्र शुक्ल नवमी को अर्थात दो विभिन्न नवमी तिथियों में हुआ. सीता नवमी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के न्यास परिषद सदस्य

वैशाख मास की शुक्ल नवमी को जबकि पुष्य नक्षत्र था, मंगल के दिन संतान प्राप्ति की कामना से यज्ञ की भूमि तैयार करने के लिए राजा जनक हल से भूमि जोत रहे थे. उसी समय पृथ्वी से देवी का प्राकट्य हुआ. जोती हुई भूमि को तथा हल की नोक को भी सीता कहते हैं. अतः प्रादुर्भूत भगवती विश्व में सीता के नाम से विख्यात हुई. इसी नवमी की पावन तिथि को भगवती सीता का प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है.

 अष्टमी तिथि को ही नित्यकर्मों से निर्मित होकर शुद्ध भूमि पर सुंदर मंडप बनाएं, जो तोरण आदि से मंडप के मध्य में सुंदर चौकोर वेदिका पर भगवती सीता एवं भगवान श्री राम की स्थापना करनी चाहिए. पूजन के लिए स्वर्ण, रजत, ताम्र, पीतल, एवं मिट्टी इनमें से यथासंभव किसी एक वस्तु से बनी हुई प्रतिमा की स्थापना की जा सकती है. मूर्ति के अभाव में चित्रपट से भी काम लिया जा सकता है. जो भक्त मानसिक पूजा करते हैं उनकी तो पूजन सामग्री एवं आराध्य सभी भाव में ही होते हैं. भगवती सीता एवं भगवान श्री राम की प्रतिमा के साथ साथ पूजन के लिए राजा जनक, माता सुनैना, पुरोहित शतानंद जी, हल और माता पृथ्वी की भी प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. नवमी के दिन नित्य कर्म से निवृत्त होकर श्री जानकी राम का संकल्प पूर्वक पूजन करना चाहिए. सर्वप्रथम पंचोपचार से श्री गणेश जी और भगवती पार्वती का पूजन करना चाहिए. फिर मंडप के पास ही अष्टदल कमल पर विधिपूर्वक कलश की स्थापना करनी चाहिए. यदि मंडप में प्राण-प्रतिष्ठा हो तो मंडप में स्थापित प्रतिमा या चित्र में प्राण प्रतिष्ठा करनी चाहिए. प्रतिमा के कपड़ों का स्पर्श करना चाहिए. भगवती सीता का श्लोक के अनुसार ध्यान करना चाहिए. आज के दिन माता सीता की पूजन करने से सर्वश्रेष्ठ लाभ प्राप्त होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here