Home हिमाचल प्रदेश 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर आरोपी, HC में स्टेटस रिपोर्ट पेश...

14 दिन की न्यायिक हिरासत पर आरोपी, HC में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी सीबीआई

15
0
SHARE
जानकारी के मुताबिक न्यायिक हिरासत मिलने के बाद आरोपी अनिल उर्फ नीलू को कैथू जेल भेज दिया गया है जहां आरोपी सात मई तक न्यायिक हिरासत में रहेगा। आपको बता दें सीबीआई ने गुड़िया हत्याकांड में 13 अप्रैल को मंडी से चिरानी अनिल को पकड़ा था जो कि रिमांड पर चल रहा था। आज उसका रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले क्या-क्या हुआ ?

  • गिरफ्तार किए गए शख्स को सीबीआई रविवार को दिल्ली से शिमला लेकर आई थी और आईजीएमसी अस्पताल में उसका  मेडिकल  करवाया गया और मौके पर ले जा कर उससे पूछताछ की गई।
  • सीबीआई ने दावा किया है कि 25 अप्रैल को हाईकोर्ट में गुड़िया मामले में आरोपियों के नाम बताए जाएंगे। इसमें हाईकोर्ट ने सीबीआई के निदेशक को भी तलब किया है। ऐसे में अब सीबीआई गुड़िया मामले में हर एक सुराग को गहनता से देख रही है।
  • अभी तक सीबीआई ने गुड़िया मामले में एक ही गिरफ्तारी की है, लेकिन सीबीआई का दावा था कि वह 25 अप्रैल तक गुड़िया मामले की आरोपियों तक पहुंच जाएगी। ऐसे में अब सीबीआई के पास केस सुलझाने के लिए बहुत कम दिन बचे हैं। सीबीआई पकड़े गए आरोपी से अन्य आरोपियों तक पहुंचने का भी प्रयास कर रही है।
  • सीबीआई ने 10 जनवरी को अदालत में स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने के बाद अदालत से जांच के लिए 3 माह का समय मांगा था। सीबीआई की तरफ से जांच के संबंध में निजी शपथ पत्र भी दाखिल किया गया था। सीबीआई ने खंडपीठ से कहा कि वह मामले की जांच पूरी करने के लिए और समय दिया जाए।
  • सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि इस मामले में कई पेंच हैं। मामले को सुलझाने के लिए राज्य के बाहर भी जांच की जा रही है। जांच पूरी करने में तीन माह का समय लग सकता है, लेकिन खंडपीठ ने इस मामले की गंभीरता के मद्देनजर सीबीआई को जल्द से जल्द निष्कर्ष पर पहुंचने को कहा। उच्च न्यायालय ने ढाई माह का समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 28 मार्च को निधारित की थी। अब सीबीआई ने दावा किया है कि वह 25 अप्रैल तक मामले को सुलझा लेगी। सीबीआई ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार पर मामले की जांच में सहयोग न देने का भी आरोप लगाया था।

ये है मामला

  • 4 जुलाई 2017 को छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी।
  • 6 जुलाई को छात्रा की लाश हलाइला जंगल में अर्धनग्न हालत में बरामद हुई थी।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी पीड़िता के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की गई है।
  • मामले में 6 आरोपी पकड़े गए थे। इनमें एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाने के लॉकअप में हत्या हो गई थी। अन्य 5 के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही। इसलिए उन्हें जमानत मिल गई।
  • लोगों की मांग पर तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
  • सीबीआई ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और एक टीम को शिमला जांच के लिए भेजा।
  • सीबीआई ने सूरज कस्टोडियल डेथ केस में पुलिस एसआईटी को गिरफ्तार किया, जिनमें सस्पेंड एसपी डीडब्ल्यू नेगी, सस्पेंड आईजी जहूर जैदी समेत 9 पुलिसकर्मी शामिल थे।
  • करीब 6 महीने की जांच के बाद सीबीआई ने गुड़िया गैंगरेप और हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे 25 अप्रैल को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here