Home फिल्म जगत Movie Trailer : ‘Veere Di Wedding’…..

Movie Trailer : ‘Veere Di Wedding’…..

6
0
SHARE

करीना कपूर खान और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिया कपूर निर्मित इस फिल्म की कहानी चार लड़कियों और उनकी दोस्ती पर आधारित है. पहली बार साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं करीना और सोनम की जोड़ी वीडियो में काफी दिलचस्प लग रही है. इसमें स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सुमित व्यास अहम रोल निभा रहे हैं. ढाई मिनट का यह ट्रेलर गाली गलौच और बोल्ड कंटेट से भरा हुआ है. फिल्म में लव, सेक्स, रिलेशनशिप, शादी और दोस्ती को उजागर किया गया है.

‘वीरे दी वेडिंग’ के जरिए करीना दो साल बाद कमबैक कर रही हैं. बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी करीना पर बेस्ड हैं, जिनकी शादी अटेंड करने के लिए उनकी तीन दोस्त (सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया) आती है. फिल्म में ‘परमानेंट रूममेट’ फेम सुमित व्यास करीना के लव-इंटरेस्ट के किरदार में हैं.शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और फुकेट में हुई है. इसे अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here