Home मध्य प्रदेश ओबीसी महाकुंभ में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री, हितग्राहियों को देंगे योजनाओं का लाभ…..

ओबीसी महाकुंभ में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री, हितग्राहियों को देंगे योजनाओं का लाभ…..

8
0
SHARE
बता दें कि इस महाकुंभ में दिव्यांग, स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं अन्य हितग्राही शामिल होंगे। साथ ही पिछड़ा वर्ग विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित भी करेंगे।
इस दौरान संभाग के प्रतिभावान युवक-युवतियों को, जिनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य, खेल प्रदर्शन किया गया है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। ओबीसी महाकुंभ के इस कार्यक्रम में संभाग के पांचों जिले पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और सागर के हितग्राही शामिल होंगे। बैठक में विभागीय सचिव रमेश थेटे, कमिश्नर आशुतोष अवस्थी भी मौजूद थे। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन संबंधी सभी प्राथमिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here