Home फिल्म जगत जब बचपन में ऋतिक ने किया था माइकल जैक्सन का डांस, शेयर...

जब बचपन में ऋतिक ने किया था माइकल जैक्सन का डांस, शेयर की तस्वीर….

14
0
SHARE

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार और डांस के सुपरस्टार ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की है. जिसे लेकर वो सुर्ख़ियों में आ गए हैं. इनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा है ,’1982 में माइकल जैक्सन का ‘थ्रिलर’ बस रिलीज ही हुआ था.इस इसने मुझ 8 साल के बच्चे को इतना इन्सपायर किया कि मैं ऐसा नॉनसेंस डान्स करने लगा लेकिन अपने मॉम और डैड के लिए तो उस रात मैं माइकल जैक्सन था. ऋतिक को अपने इस फोटो पर प्रशंसकों की काफी प्रतिक्रियां मिल रही हैं.

फ़िलहाल ऋतिक रोशन विकास बहल की फिल्म ‘सुपर 30’ में व्यस्त हैं. यह फिल्म बिहार के मशहूर टीचर आनंद के जीवन पर आधारित है जो कि अपनी आईआईटी एजुकेशन प्रोग्राम ‘सुपर 30’ हैं. फिल्म को अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here