Home क्लिक डिफरेंट RCB क्रिकेटर्स की WAGs का टशन, अनुष्का को तो पहचान लिया, बाकियों...

RCB क्रिकेटर्स की WAGs का टशन, अनुष्का को तो पहचान लिया, बाकियों को पहचानिए तो जानें…

24
0
SHARE

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में क्रिकेटरों के साथ-साथ उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स की भी खूब चर्चा हो रही है। महेंद्र सिंह धौनी से लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा हर किसी की पत्नी मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आती हैं। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में तो आरसीबी क्रिकेटरों की WAGs का टशन देखते ही बन रहा था।

मैच के बाद से एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें सात आरसीबी क्रिकेटरों की पत्नियां या गर्लफ्रेंड नजर आ रही हैं। इस फोटो में अनुष्का शर्मा को तो आप आसानी से स्पॉट कर सकते हैं, लेकिन बाकियों को पहचान कर दिखाइये तो जानें।चलिए हम आपको बताते हैं राइट टू लेफ्ट इस फोटो में कौन-कौन मौजूद है। सबसे दाएं में पार्थिव पटेल की पत्नी अवनी पटेल हैं, उनके बगल में क्विंटन डिकॉक की पत्नी साशा डिकॉक हैं, उनके बगल में आशीष नेहरा की पत्नी रुशमा नेहरा हैं। फिर एकदम बीच में तो आप पहचान ही गए होंगे कि अनुष्का शर्मा हैं।अनुष्का ने उमेश यादव की पत्नी तान्या वाधवा को पकड़ रखा है, तान्या के बगल में युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड तनीषा कपूर हैं और एक्स्ट्रीम लेफ्ट में मनदीप सिंह की पत्नी जगदीप जयसवाल खड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here