Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में 2500 से ज्यादा प्रिंसिपलों को बड़ी राहत देने की तैयारी..

हिमाचल में 2500 से ज्यादा प्रिंसिपलों को बड़ी राहत देने की तैयारी..

13
0
SHARE

हिमाचल सरकार ने 2500 से अधिक प्रिंसिपलों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। सरकारी स्कूलों में प्लेसमेंट आधार पर नियुक्त 2500 से अधिक प्रिंसिपलों को जल्द वित्तीय लाभ के साथ प्रिंसिपल के पद पर स्थायी नियुक्ति मिलेगी।

प्लेसमेंट पर नियुक्त प्रिंसिपलों को स्थायी नियुक्ति देने की सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के बीच इस मामले को लेकर इन दिनों चर्चा अंतिम दौर में चल रही है। संभावित है कि एक माह के भीतर सरकार प्रिंसिपलों को बड़ी राहत देने के आदेश जारी करेगी।प्रिंसिपलों की पदोन्नति का मामला कोर्ट में लंबित था। राज्य के स्कूलों में तैनात प्रिंसिपलों को पदोन्नति मिलने के बावजूद भी एडहॉक पर ही सेवानिवृत्त होना पड़ रहा था। वरिष्ठता के आधार पर शिक्षा विभाग इन्हें प्रिंसिपल तो बनाता रहा, लेकिन किसी भी तरह का वित्तीय लाभ नहीं दिया।

बीते साल अक्तूबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सैनिकों की वरिष्ठता के एक मामले पर हिमाचल उच्च न्यायालय के उस फैसले को यथावत रखा, जिसमें पूर्व सैनिकों की दोबारा नियुक्ति पर सेना की सेवा को वरिष्ठता में नहीं जोड़ने की बात कही थी। इस फैसले के आने के बाद से शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपलों को स्थायी पदोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू की थी। विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने से मामला लटक गया था। अब भाजपा सरकार ने दोबारा से इस मामले पर मंथन शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here