Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में झमाझम बरसे बादल, कई जगह ओलावृष्टि, दिन में ही हो...

हिमाचल में झमाझम बरसे बादल, कई जगह ओलावृष्टि, दिन में ही हो गई ‘रात’…

11
0
SHARE

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी और तूफान-ओलावृष्टि का दौर थम नहीं रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में झमाझम बादल बरसे। काले घने बादलों के बीच शिमला समेत कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा छा गया। तूफान एवं ओलावृष्टि के चलते कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। रोहतांग, मनाली और लाहौल समेत सूबे के पर्वतीय इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। मौसम के इस बदले हुए मिजाज से मैदानी क्षेत्रों में जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं पहाड़ों पर ठंड बढ़ गई है।

बर्फबारी के चलते रोहतांग होकर जाने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। शिमला में तीन बजे मौसम में आए बदलाव के चलते एकाएक अंधेरा छा गया। तीन से चार बजे तक शहर में जमकर बादल बरसे। जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा बगवां आदि क्षेत्रों में बारिश हुई। ऊना में महज दो मिनट की बूंदाबांदी के बाद मौसम सूखा रहा। हमीरपुर, मंडी, सिरमौर, कांगड़ा और चंबा में कई जगह तूफान और ओलावृष्टि से गेहूं समेत कई फसलों को नुकसान पहुंचा है।

कई जगह पेड़ वाहनों पर गिर गए। सरकाघाट मुख्य बाजार में तूफान से पेड़ गिरने से कुछ देर यातायात बाधित रहा। जिला चंबा में भी जमकर मेघ बरसे। दोपहर बाद भरमौर रोड पर कसाकड़ा के पास बारिश के चलते पत्थर गिरने से एक मिनी निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई, जिससे आठ सवारियां घायल हो र्गईं। घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती किया गया।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में तूफान-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि 3 मई को बारिश के साथ-साथ कई जगह तूफान चलने और ओले गिरने की आशंका है।

पांच मई से फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ेगी। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल स्पीति में आठ मई तक बारिश का पूर्वानुमान है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में चार मई तक मौसम खराब रहेगा। कांगड़ा जिले में बारिश से किसानों की काटी गई गेहूं की फसल प्रभावित हुई। यहां बारिश आलू, घिया और बैंगन के लिए लाभकारी रही। ऊना जिले के दुलैहड़ और साथ लगते क्षेत्रों में ओलों से आम की फसल को नुकसान हुआ है।

हमीरपुर में बारिश ने गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग करवा रहे किसानों के लिए आफत खड़ी कर दी है। सिरमौर और मंडी में नकदी फसलों और सेब के साथ अन्य फलदार पौधों को नुकसान पहुंचा है। धर्मपुर, सुंदरनगर, नाचन, सिराज, लडभड़ोल, जोगिंद्रनगर में दिन को ही अंधेरा छा गया। यहां बारिश और ओलावृष्टि से आलू, मटर, गोभी, शिमला मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचा है।बारिश से प्रदेश के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को शिमला में अधिकतम तापमान 24.5, ऊना में 35.0, नाहन में 30.8, सोलन में 27.0, कांगड़ा में 31.5, बिलासपुर-हमीरपुर में 30.9, चंबा में 29.2, सुंदरनगर में 31.1, भुंतर में 32.0, कल्पा में 22.0, धर्मशाला में 28.6 और डलहौजी में 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 5.3, कल्पा में 8.4, मनाली में 7.8, शिमला में 15.3, धर्मशाला में 17.6, नाहन में 19.2, पालमपुर में 21.5 और ऊना में 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here