डेटसन गो फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन वर्जन डेटसन के इंडोनेशिया डीलरशिप में देखा गया है. इसकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिनमे इसके बंपर में परिवर्तन दिखाई है. इसके अलावा इसमें नए फॉग लैंप्स, चौड़ी ग्रिल व नए हैडलैंप्स माउन्ट दिए गए है. पॉवर की बात करें तो कंपनी ने इसके इंजन में कोई हालांकि कार के केबिन में गो क्रॉस जैसा नया डैशबोर्ड दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त इसमें सिंग-DIN ऑडियो सिस्टम को रिप्लेस करके नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा.
इसी तरह के समान परिवर्तन गो MPV में भी किये जा सकते हैं । फ़िलहाल डेटसन हिंदुस्तान में इसे कब लांच करेगी ये बात ओपन नहीं हुई हैं. लेकिन एक अंदाजे के हिसाब से कंपनी अपनी गो फेसलिफ्ट को इस वर्ष के अंत तक लॉन्च कर सकती है. भारत में इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो K10 व हुंडई ईओन से होना हैं.
पिछले वर्ष ही कंपनी ने इसका K10 प्लस एडिशन लॉन्च किया है. हिंदुस्तान में इन दोनों कारों के सीधे मुकाबले का लाभ ग्राहकों को हो सकता हैं. एक नए ऑप्शन के साथ बजट पर भी फर्क पड़ने की बातों से इंकार नहीं किया जा सकता.