Home फैशन स्ट्रॉबेरी के इस्तेमाल से सिर्फ 7 दिनों में पाएं गोरा निखार….

स्ट्रॉबेरी के इस्तेमाल से सिर्फ 7 दिनों में पाएं गोरा निखार….

12
0
SHARE

आज की बिजी लाइफ स्टाइल में नियमित रूप से पॉल्यूशन, गाड़ियों के धुंए, धूल मिट्टी, धूप आदि का सामना करना पड़ता है. यह सभी चीजें हमारी स्किन के लिए बहुत हानिकारक होती हैं. वैसे तो मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद है जो यह दावा करते हैं कि वह आपकी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं. पर ज्यादा मात्रा में कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को बहुत नुकसान हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा खूबसूरत और गोरी हो जाएगी. इसे इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

स्ट्रॉबेरी हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है. ये एक बेहतरीन के टोनर रूप में काम करती है. ये हमारी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को हटाने में सहायक होती है और साथ ही स्किन टोन को भी बेहतर बनाती  है. अगर आप भी बेदाग और गोरी त्वचा पाना चाहते हैं तो रोजाना स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करें.  रोज रात में सोने से पहले एक कटोरी में स्ट्रॉबेरी का पेस्ट ले लें. अब इसमें थोड़ा सा गुलाबजल और निम्बू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं. रात भर के लिए इसे ऐसे ही रहने दें. सुबह उठने पर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. 7 दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत बदल जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here