Home धर्म/ज्योतिष मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने से प्राप्त होता है यह फल….

मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने से प्राप्त होता है यह फल….

10
0
SHARE

ऐसी मान्यता है कि कलयुग में मात्र हनुमान जी ही एक जीवित देवता है. ऐसा माना जाता है कि जिस पर भी हनुमान जी कृपा होती है उसके जीवन में आ रही समस्त अड़चनों और परेशानियों का नाश हो जाता है. हनुमानजी की प्रभु-भक्ति और हितकारी व्यवहार को देखते हुए तुलसीदास ने उन्हें प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का निर्माण किया था. इसका नियमित पाठ करने से अपार सफलता और लाभ प्राप्त होता है. आइये जानते है हनुमान चालीसा का पाठ करने से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में

1 हनुमान चालीसा का पाठ रोज़ाना करने से मनुष्य की आर्थिक परेशानियां ख़त्म हो जाती है.
2 यदि कोई अनजाना भय सताता है, तो नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायक होता है.
3 हनुमान जी परम पराक्रमी और महाबली है इसलिए जो लोग बीमार रहते है वो बिना किसी दिन छोड़े हुए हनुमान चालीसा का पाठ करना काभदायक होता है.
4 यदि कोई छात्र हनुमान चालीसा का पाठ करता है या उनका अनुसरण हर मंगलवार को करता है . हनुमान जी कृपा से उसकी स्मरणशक्ति और मनोबल बढ़ता है और वह पुरे मन से पढ़ाई में सफल होता है.
5 हनुमान चालीसा के पाठ से व्यक्ति को मरणोपरांत वैकुण्ठ धाम  जाकर हरि दर्शन का लाभ प्राप्त होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here