Home स्पोर्ट्स बैडमिंटन: साई प्रणीत और समीर वर्मा ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में की जीत...

बैडमिंटन: साई प्रणीत और समीर वर्मा ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में की जीत के साथ शुरुआत….

11
0
SHARE

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों बी साई प्रणीत और समीर वर्मा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में अच्‍छी शुरुआत करते हुए आज यहां पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. प्रणीत ने इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन को सीधे गेम में 21-17, 21-14 से हराया जबकि समीर को न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को इस एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 प्रतियोगिता के पहले दौर में 13-21 21-17 21-12 से हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा. हालांकि समीर के भाई सौरभ को अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

समीर के भाई सौरभ वर्मा को हालांकि कड़े मुकाबले में जापान के ताकुमा उएदा ने 19-21 21-17 21-12 से हराया. गैरवरीय वरीय अजय जयराम को भी जापान के रिची ताकेशिता ने एक घंटा और 12 मिनट चले कड़े मुकाबले में 20-22 22-20 21-17 से हराया. प्रणीत अगले दौर में इंडोनेशिया के पणजी अहमद मौलाना से भिड़ेंगे जबकि समीर को ताकुमा का सामना करना है. करण राजन राजराजन को इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो के खिलाफ 15-21 8-21 से हार का सामना करना पड़ा. साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी में जक्का वैष्णवी रेड्डी महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय रही. उन्होंने इंग्लैंड की जार्जीना ब्लेंड को 19-21 21-15 21-15 से हराया.

पुरुष युगल में तीसरे वरीय मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने लुकास डेफोल्की और माइकल फरिमैन की जोड़ी को 21-11 21-10 से हराया जबकि अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक ने रेमंड टैम और एरिक वुयोग को 21-7 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. फ्रांसिस एल्विन और के नंदगोपाल की भारतीय जोड़ी हालांकि ताइ इन जुंग और ह्वी तेइ किम की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ जब 28-30 8-7 से पिछड़ रही थी तो पहले दौर के मुकाबले से हट गई. रोहन कपूर और शिवम शर्मा की जोड़ी को भी टेंग जेई चेन और सून हुआत गोह की मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ 15-21 21-15 7-21 से हार झेलनी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here