Home अन्तर्राष्ट्रीय सिलसिलेवार बम धमाकों से दहला काबुल, पुलिस हेड क्वार्टर भी निशाने पर….

सिलसिलेवार बम धमाकों से दहला काबुल, पुलिस हेड क्वार्टर भी निशाने पर….

7
0
SHARE

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को कई जगहों पर धमाके हुए. ये धमाके काबुल के कला-ए-फतुल्लाह इलाके में हुए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि काबुल में तीन से पांच अलग जगहों पर धमाके हुए हैं. धमाकों में कई लोगों के घायल होने की खबर है.

जिन अलग-अलग जगहों पर धमाका हुआ है उनमें से एक पुलिस हेड क्वार्टर भी है. काबुल के PD13 पुलिस हेडक्वार्टर में धमाके और गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दी है.

अभी हाल ही में काबुल में दो आत्मघाती हमलों में करीब 29 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 9 पत्रकार भी शामिल थे. 30 अप्रैल को जब पहला हमला हुआ था, तब वहां पर कई लोग घायल लोगों की मदद करने पहुंचे थे. लेकिन तभी वहां दूसरा धमाका हो गया.

पिछले 1 महीने में अब तक अफगानिस्तान में कुल 6 हमले हो चुके हैं. कुछ हफ्ते पहले ही काबुल में हुए बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गई थी और 129 लोग घायल हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here