Home हिमाचल प्रदेश राज्य नवोन्मेष पुरस्कारों के लिए चार नामांकन स्वीकृत….

राज्य नवोन्मेष पुरस्कारों के लिए चार नामांकन स्वीकृत….

9
0
SHARE
मुख्य सचिव विनीत चौधरी की अध्यक्षता में आज यहां छः चिन्हित क्षेत्रों के अन्तर्गत सम्बन्धित क्षेत्रीय समितियों द्वारा अनुग्रहित योजना/श्रेष्ठ नवोन्मेष कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य नवोन्मेष परिषद की बैठक आयोजित की गई। इन क्षेत्रों में कृषि एवं बागवानी, शैक्षणिक, खाद्य प्रसंस्करण एवं उत्पादन, सामाजिक विकास, पर्यटन तथा विभिन्न सरकारी क्षेत्र शामिल हैं। ये पुरस्कार वर्ष 2016-17 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नवोन्मेष पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दिए जाएंगे।
परिषद ने बैठक में योजना विभाग द्वारा प्राप्त कुल 32 नामांकनों में से क्षेत्रीय समितियों द्वारा अनुग्रहित चार नामांकनों को राज्य नवोन्मेष पुरस्कार के लिए स्वीकृत किया।
राज्य नवोन्मेष परिषद ने कृषि महाविद्यालय सीएसकेएचपीकेवी-पालमपुर में सब्जी विज्ञान एवं पुष्प कृषि विभाग के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा प्रस्तुत ‘एन इनोवेटिव वैजिटेटिव प्रोपेगेशन टैक्निक फोर कैप्सिकम, टोमेटो एण्ड क्यूकम्बर प्रोडैक्शन’, हिमालयन रिसर्च गु्रप (एचआरजी) द्वारा प्रस्तुत ‘डोमैस्टिक सोलर वॉटर हिटिंग पैनल फोर माउटेंज (सोलर हमाम)’, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत ‘मिशन फोर ऑन-टाईम टैक्सट बुक डिलिवरी’ तथा डी.जी. कारागार एवं सुधार सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रस्तुत ‘हर हाथ को काम’ नामक चार प्रस्तावों को क्रमशः कृषि एवं बागवानी, खाद्य प्रक्रमण एवं उत्पादन, शैक्षणिक तथा सामाजिक विकास के अन्तर्गत स्वीकृत किया।
राज्य नवोन्मेष परिषद ने चयनित नवोन्मेषों के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार राशि के लिए 31 हजार रुपये तथा नवीन विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्बन्धित संगठनों/ संस्थानों को दी जाने वाली राशि के लिए दो लाख रुपये भी स्वीकृत किए। बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2017-18 के लिए पुरस्कार योजना के अन्तर्गत नामांकन आमंत्रित करने के लिए जल संसाधन एवं कचरा प्रबन्धन को भी शामिल किया जाएगा। किरायामुक्त परिवहन क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र में शामिल कर पर्यटन क्षेत्र में सम्भावनाओं को विस्तृत किया जाएगा। वर्ष 2017-18 के लिए नवोन्मेष पुरस्कारों के लिए इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 जून, 2018 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here