Home Una Special Whatsapp पर आने वाले मैसेज से सावधान रहें….

Whatsapp पर आने वाले मैसेज से सावधान रहें….

13
0
SHARE

जहां एक तरफ मोबाइल, इंटरनैट और फोन कॉल सुविधा की बढ़ती लोकप्रियता से लाभ पहुंचा है, वहीं दूसरी तरफ इसके गलत इस्तेमाल से ऑनलाइन गुमराह करके ठगी का शिकार भी बनाया जा रहा है। आजकल इन ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति का मैसेज व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड करके गुमराह करना आरंभ किया है।उस मैसेज में यह लिखा है कि आपका मोबाइल नंबर कौन बनेगा करोड़पति में ईनाम के लिए सिलैक्ट हुआ है। आप अमुक नंबर पर हमसे बात करके अपनी ईनाम में निकली करोड़ों की राशि प्राप्त करें।

इसी से संबंधित एक ऑडियो भी साथ भेजा जा रहा है। उसमें भी कौन बनेगा करोड़पति से संबंधित जानकारी है। हालांकि इसका कौन बनेगा करोड़पति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है लेकिन अज्ञानतावश भोली जनता इन ऑनलाइन ठगों के मकडज़ाल में फंस जाती है। एस.पी. दिवाकर शर्मा का कहना है कि ऐसी फोन कॉल्स व मैसेज को इग्नोर करने में ही समझदारी है। यह बात ध्यान में जरूर रखें कि जब आपने कोई लॉटरी या प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लिया तो आपका ईनाम कैसे निकल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here