Home राष्ट्रीय कर्नाटक चुनाव: 3 बजे तक 56% वोटिंग, कई इलाकों में बारिश से...

कर्नाटक चुनाव: 3 बजे तक 56% वोटिंग, कई इलाकों में बारिश से मतदान पर असर…

12
0
SHARE

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर सुबह से वोटिंग चल रही है.  बीेजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा सवेरे ही अपना वोट डाल चुके हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी चामुंडेश्वरी में अपना वोट डाला. बता दें कि 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.

कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जबकि 200 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

सिद्धारमैया ने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं, येदियुरप्पा के जीत के दावे पर सिद्धारमैया ने कहा कि उनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है. दरअसल, येदियुरप्पा ने वोटिंग करते वक्त कहा था कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीट जीतेगी और 17 तारीख को वह सीएम पद की शपथ लेंगे.

– कर्नाटक के हुबली समेत कई इलाकों में बारिश की वजह से प्रभावित हुआ मतदान.

– दोपहर 3 बजे तक मैसूर में 40 प्रतिशत, हावेरी में 69 प्रतिशत और धारवाड़ में 46 प्रतिशत वोटिंग हुई.

– होलेनारसीपुरा के गांव में कांग्रेस उम्मीदवार पर पत्थर फेंके गए.

– पूरे राज्य में दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

– कोप्पल में 1 बजे तक 36%, उड्डपी और बेंगलुरु ग्रामीण में 44% और बेंगलुरु शहर में 28% वोटिंग.

– पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने जनता से वोट करने की अपील की.

– केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक के सिरसी में वोटिंग की.

– कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

– जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी अनीता के साथ रामनगर में वोट डाला.

– रायचुर में चुनाव अधिकारियों ने वोटरों को ला रहे 20 ऑटो रिक्शा सीज किए.

– बीजेपी नेता अनंत कुमार ने बसवनगुडी में वोट डाला.

– सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, उड्डपी में सबसे ज्यादा 31% वोटिंग.

– हंपीनगर में बीजेपी नेता पर हमला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप.

– आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी अपना वोट डाला.

– बेलगावी में वोटिंग करने वालों को इंडियन ऑयल की तरफ से मिल रही पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये की छूट.

– बादामी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग नौजवान ने वोटिंग की.

– पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु के इंद्रानगर में डाला वोट.

– सुबह 9.30 बजे तक 10.45 फीसदी वोटिंग.

– कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी को 60-70 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने का ख्वाब देख रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा.

-पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी वोट किया. उन्होंने बेंगलुरु में वोटिंग और अपनी फोटो भी शेयर की.

-कांग्रेस नेता केजे जॉर्ज ने की वोटिंग. बेंगलुरु की सर्वागना नगर विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं चुनाव.

-सुबह 9 बजे तक 10.6 फीसदी वोटिंग हुई है.

-हासन में पोलिंग बूथ 244 पर तकनीकी खराबी के बाद ईवीएम मशीन बदली गई. ईवीएम खराब होने के बाद पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन किया गया. इसी बूथ पर एचडी देवेगौड़ा ने वोट किया.

-जयानगर में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आदि चुनचुन गिरी मठ के महास्वामी से मुलाकात की. वहीं, वोटिंग से पहले कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी के साथ राजाराजेश्वरी मंदिर में पूजा की.

-बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कोरामंगला में वोटिंग की.

-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक की जनता से वोट की अपील की. शाह ने नव कर्नाटक के लिए वोटिंग का आह्वान किया.

-बेल्लारी में श्रीरामुलु ने वोटिंग के लिए जाने से पहले ‘गौ-पूजा’ की. श्रीरामुलु बादामी से सीट से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.’

बेलगावी विधानसभा क्षेत्र के 185 नंबर पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिला से पहचान के लिए बुर्का उतारने के लिए कहा गया. जिसका महिला ने विरोध किया और वह रोने लगी.

-एचडी देवेगौड़ा हासन में वोटिंग से पहले प्राचीन श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जेडीएस सरकार बनाएगी. देवेगौड़ा ने मतदान किया.

-हुबली में बूथ नंबर 108 पर खराबी के बाद बदली गई वीवीपैट मशीन.

-बादामी विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.

-गुलबर्गा दक्षिण में लोग वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे.

-सदानंद गौड़ा ने भी वोटिंग की.

सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा, ‘हमारा कर्नाटक वोटिंग के लिए तैयार है. खासकर युवाओं से वोट करने की अपील है. पिछले पांच सालों के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और कर्नाटक को बेहतर बनाने और खुद के लिए वोट करें.’

निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया है क्योंकि क्षेत्र में एक अपार्टमेंट से बड़ी तादाद में मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए थे. इस सीट पर अब 28 मई को मतदान कराया जाएगा. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक बी एन विजय कुमार के निधन के कारण बेंगलुरु के जयनगरा विधानसभा सीट पर मतदान नहीं हो रहा है.

राज्य में 55,600 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुछ सहायक मतदान केंद्र भी हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 3.5 लाख से अधिक कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here